Showing posts with label Inspiration. Show all posts
Showing posts with label Inspiration. Show all posts

Tuesday, 14 June 2016

Miles to go before I sleep



Miles to go before I sleep
Famous poet Robert Frost had written the following beautiful lines which have great meaning hidden within.


These are the lines from the poem "Stopping by woods by snowy evening" by Robert Frost. A very beautiful poem in simple language but with a deeper connotation. A person is passing through a beautiful dense forest. H is fully immersed in the beauty and serenity of the forest. All of a sudden the horse, this man is riding, shakes his bells and this fellow is reminded of the long journey ahead before it’s dark. As such he can’t stop over there any long and has to make a move.
There’s a great message for everyone whether you are a student, common man or an entrepreneur. The essence of these line is that while enjoying the beauty and serenity of our surroundings, we should not be so immersed in them that we forget what is more important for us.
In other words, we should and must enjoy all the pleasant things life has to offer, but at the same time allow all these joys and pleasures to distract us from our main focus area. Moderation is required and suggested by these lines. Let’s take an example of an entrepreneur or a businessman, he comes across various things, various pleasantries which can easily become hindrances and distractions and if gets carried away by these he will lose his focus which may result in serious problem or loss in his business. Even if not so, his business growth will in any way be hampered.
Take the example of a student, he may be tempted to watch more TV, watch lots of movies, outings with friends, spending lots of time on social media and chatting with friends etc. All these things are not bad in moderation but one should not immerse himself so deep in them, that he gets distracted from his main focus area.
I read this poem in 9th standard and was so impressed that I have not forgotten them till date. Our first Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru used these lines as his motto and these lines are still written on his study table.
Friends, enjoy all the pleasantries of life but let them not be distractions.

- CA B. M. Aggarwal

Saturday, 18 January 2014

Money is not everything

A wealthy man and his son loved to collect rare works of art. They had everything in their collection, from Picasso to Raphael. They would often sit together and admire the great works of art..



When the Vietnam conflict broke out, the son went to war. He was very courageous and died in battle while rescuing another soldier. The father was notified and grieved deeply for his only son.
About a month later, just before Christmas, there was a knock at the door. A young man stood at the door with a large package in his hands.
He said, 'Sir, you don't know me, but I am the soldier for whom your son gave his life. He saved many lives that day, and he was carrying me to safety when a bullet struck him in the heart and he died instantly... He often talked about you, and your love for art.' The young man held out this package. 'I know this isn't much. I'm not really a great artist, but I think your son would have wanted you to have this.'
The father opened the package. It was a portrait of his son, painted by the young man. He stared in awe at the way the soldier had captured the personality of his son in the painting. The father was so drawn to the eyes that his own eyes welled up with tears. He thanked the young man and offered to pay him for the picture.
'Oh, no sir, I could never repay what your son did for me. It's a gift.'
The father hung the portrait over his mantle. Every time visitors came to his home he took them to see the portrait of his son before he showed them any of the other great works he had collected.
The old man died a few months later. There was to be a great auction of his paintings. Many influential people gathered, excited over seeing the great paintings and having an opportunity to purchase one for their collection.
On the platform sat the painting of the son. The auctioneer pounded his gavel. 'We will start the bidding with this picture of the son. Who will bid for this picture?'
There was silence. Then a voice in the back of the room shouted, 'We want to see the famous paintings. Skip this one.'
But the auctioneer persisted. 'Will somebody bid for this painting? Who will start the bidding? $100, $200?'
Another voice angrily. 'We didn't come to see this painting. We came to see the Van Gogh's, the Rembrandts. Get on with the Real bids!'
But still the auctioneer continued. 'The son! The son! Who'll take the son?'
Finally, a voice came from the very back of the room. It was the long-time gardener of the man and his son. 'I'll give $10 for the painting...' Being a poor man, it was all he could afford.
'We have $10, who will bid $20?'
'Give it to him for $10. Let's see the masters.'
The crowd was becoming angry. They didn't want the picture of the son.
They wanted the more worthy investments for their collections.
The auctioneer pounded the gavel.. 'Going once, twice, SOLD for $10!'
A man sitting on the second row shouted, 'Now let's get on with the collection!'
The auctioneer laid down his gavel. 'I'm sorry, the auction is over.'
'What about the paintings?'
'I am sorry. When I was called to conduct this auction, I was told of a secret stipulation in the will... I was not allowed to reveal that stipulation until this time. Only the painting of the son would be auctioned. Whoever bought that painting would inherit the entire estate, including the paintings.
The man who took the son gets everything!'

Money is not EVERYTHING.
This may surprise few but is a fact.


Friday, 10 January 2014

A Generous Business Partner

One day, a very wealthy man was walking on the road. Along the way, he saw a beggar on the sidewalk.

The rich man looks kindly on the beggar and asked, "How did you become a beggar?

The beggar said, "Sir, I've been applying for a job for a year now but haven't found any. You look like a rich man. Sir, if you'll give me a job, I'll stop begging."

The rich man smiled and said, "I want to help you. But I won't give you a job. I'll do something better.

I want you to be my business partner. Let's start a business together.

The beggar blinked hard. He didn't understand what the older man was saying. "What do you mean, Sir?

"I own a rice plantation. You could sell my rice in the market. I'll provide you the sacks of rice. I'll pay the rent for the market stall.
All you'll have to do is sell my rice. And at the end of the month, as Business Partners, we'll share in the profits.

Tears of joy rolled down his cheeks. "Oh Sir," he said, "you
are a gift from Heaven. You're the answer to my prayers. Thank you, thank you, thank you!" He then paused and said, Sir, how will we divide the profits? Do I keep 10% and you get the 90%? Do I keep 5% and you get the 95%? I'll be happy with any arrangement.

The rich man shook his head and chuckled. "No, I want you to give me the 10%. And you keep the 90%.

For a moment, the beggar couldn't speak. When he tried to speak, it was gibberish. Uh, gee, uh, wow, I mean, huh?

He couldn't believe his ears. The deal was too preposterous.

The rich man laughed more loudly. He explained, I don't need the money, my friend. I'm already wealthy beyond what you can ever imagine. I want you to give me 10% of your profits so you grow in gratitude

The beggar knelt down before his benefactor and said, Yes Sir, I will do as you say. Even now, I'm so grateful for what you've done for me! And so that was what happened. He forgets where the blessings came from.

Each day, the beggar now dressed a little bit better operated a store selling rice in the market. He worked very hard. He woke up early in the morning and slept late at night. And sales were brisk, also because the rice was of good quality. And after 30 days, the profits were astounding. At the end of the month, as the ex-beggar was counting the money, and liking very much the feeling of money in his hands, an idea grew in his mind. He told himself, Gee, why should I give 10% to my Business Partner? I didn't see him the whole month! I was the one who was working day and night for this business. I did all this work! I deserve the 100% profits!

A few minutes later, the rich man was knocking on the door to collect his 10% of the profits.

The ex-beggar opened the door and said, "You don't deserve the 10%. I worked hard for this. I deserve all of it!" And he slammed the door.

If you were his Business Partner, how would you feel?

Friend, this is exactly what happens to us

God is Our Business Partner.

God gave us life-every single moment, every single breath, every single second. God gave us talents-ability to talk, to create, to earn money God gave us a body-eyes, ears, mouth, hands, feet, heart. God gave us mind- imagination, emotions, reasoning, language. So do we need to give back Our Business Partner something in return?


We must have an attitude of gratitude.

Tuesday, 3 December 2013

You can create anything out of nothingness

The world we inhabit in came into existence 4600 million years ago. But the world of bygone eras underwent a sea of change, and the result is today’s evolved and reformed world. The entire flora and fauna surrounding us was created out of nothingness.

The barren earth stood in solitude and then God began the phenomenal creation of life. When God could create this fascinating and miraculous world for us out of nothing, we, who are created in His image, can also weave fascinating realities for ourselves. According to physicists, the entire earth with all its components, whether natural or manmade including human bodies is made up of atoms. Atoms are the building blocks for all matter. These atoms are made up of subatomic particles, which are mere fluctuations of energy and information. Energy and information are abstract, they are only impulses. Thus it concludes that everything is basically made up of non-material; the essential stuff of the creation is non-stuff. Scientists believe that life first began in the shallow, warm-water pools at the edges of oceans, which was ideal environment for vital chemical formations that eventually generated life. The earliest life form was in the form of unicellular bacteria, which evolved over millions of years to become the present day complex life. The intricate network of our intellect also arises from non-material chemical releases of energy in our body.

We see the world of objectivity around us through our body, but we convert this objectivity into subjectivity through our mind and perceive the ideas and thoughts through our intellect. Every thought and idea, every wish and want and every emotion, happens inside the brain which stores our mind and intellect. The brain contains some 50 billion nerve cells. Tiny electrical nerve signals pass through this vast network representing our thoughts and memories. These electrical signals are nothing but impulses of energy and information. The point of significance is that that each individual has different level and quality of these chemical or energy releases and therefore a differentiated thought pattern. This explains why an event or information becomes a reason to celebrate for some while a cause of gloominess for other. The germane fact is that man is the master of his own thoughts. Since thoughts are nothing but fluctuations of energy, if he adopts the function of UPS (Uninterrupted Power Supply) for his body, he can regulate the flow of energy level and control his thoughts.

REALIZE YOUR DREAMS, THIS UNIVERSE BELONGS TO YOU
CREATE AND LIVE IN ABUNDANCE, THIS UNIVERSE BELONGS TO YOU

The material prosperity that envelops us is the consequence of application of our scientific knowledge to our lives. The automobiles, dishwashers, super computers, space shuttles, etc could be invented because their inventors and contributors had ideas about it. Thus everything is created out of nothingness or say impulses of energy. The most real yet enchanting example of manmade creation is Microsoft, the brainchild of Bill Gates. The operating system “Windows” is predominantly used in the world. Bill Gates was not born with the thought of Windows or other software and present it to the world at a specific age. The ideas and thoughts were his self-generated. Once Bill Gates’ mother asked him, “What are you doing Bill?”. To which he replied, “I am thinking, mother.” The result of his thinking is above the call of recognition. This only corroborates the truth that the tiny electrical nerve signals CAN CREATE a magical world around us, otherwise how could a monitor, a keyboard and a MSN, come from nowhere?

When the impulses of energy in our body are capable of creating the awesome physical world around us, it can in no modicum proportion generate a mental world fecund with positivism. The kind of thoughts that crop up in our minds is our own doing. If the fertilizer is rich and healthy in composition, the harvest will naturally be high quality and bountiful. We are sermon and advised to have positive thinking because positivism and optimism is the key to unlock success. But to achieve positive thinking is an end in itself. We know that our thoughts are minute energy releases of some chemical composition. So unless we can tame the nature of our energy release, we cannot get the better of our thoughts. The chemicals released in the body are hormones and each such hormone has a specific function to perform. With scientific advancement, there are techniques and instruments to regulate the release of some such hormones but fitting an instrument in our brain to change the quality of our energy impulse is yet to be achieved. But this seemingly unachievable task is indeed accomplishable by each one of us and that too without acquiring any biological knowledge or undergoing a surgery. Until we remedy the genesis of a problem, the problem is only temporarily solved. The energy that is released to form thoughts is guided by realm of our imagination and visual perception. Before a thought is verbalized it is structured in the universal language of “FEELING” or “INTENT” by the energy impulses. The nature of our “INTENT” gives visualization to our mind, which we verbalize as thought. When we ask a child what does he want to grow up to become? Before he verbalizes, “I wish to become a doctor”, he would have undergone a signal that can be decoded as “a desire or intention to become a doctor”, he visualizes this intention as “himself wearing the doctor’s white coat and a stethoscope hanging from his ears” and thus forms his thought to be a doctor. When he works towards this thought, a DOCTOR is made.

Mohammed Ali the great wrestler says, “It’s the repetition of affirmations that leads to belief. And once that belief becomes a deep conviction, things begin to happen.” Our mind works through pictures and when we modify the pictures to portray our real intentions, abilities and standing in our own eyes, it creates propitious and effervescent thoughts. Having learnt the ropes of generating right thoughts, the fountain head of bliss is our captive. The whole universe constantly reminds us that when God could create the magnificent and ineffable world, His children are blessed with equal wizardry. We are partners and co-creators in all the happenings of this world. So with the dynamism and confidence to be positive contributories to this universe remember the words of George Bernard Shaw,

“Some men see things as they are and say “why”
I dream of things that never were and say “why not”
REALISE YOUR DREAMS, THIS UNIVERSE BELONGS TO YOU
CREATE AND LIVE IN ABUNDANCE, THIS UNIVERSE BELONGS TO YOU

By: प्रिंस मोहन चुघ

Wednesday, 30 October 2013

मन के ताले

हूडिनी अपने समय के सबसे बड़े जादूगरों में से एक था. वह मज़बूत से मज़बूत ताला खोलने में भी माहिर था. वह दावा करता था, कि वह अधिक से अधिक एक घंटे में दुनिया के किसी भी जेल से बच कर निकल सकता है. 
ब्रिटिश द्वीपों में एक छोटे से शहर में एक नई जेल का निर्माण हुआ, और हूडिनी को इससे निकलने की चुनौती दी गई, साथ ही पुरस्कार राशि की पेशकश भी थी. हूडिनी चुनौतियों से प्यार करता थाइसलिए उसने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया. 

आखिरकार वह दिन आ गया, जब उसे यह कर दिखाना था. वहाँ बहुत भीड़ मौजूद थी और मीडिया भी इस विशेष घटना को कवर करने के लिए भी वहाँ था. हूडिनी आत्मविश्वास से सेल में चला गया, और दरवाजा बंद कर दिया गया. 

अन्दर पहुँच कर तुरंत उसने अपना कोट उतारा और काम में लग गया. उसने अपनी बेल्ट में स्टील का एक लचीला, कठोर और टिकाऊ दस इंच का टुकड़ा छिपा रखा था, जिसे वह ताले खोलने के लिए प्रयोग करता था. उसे लगा कि जब उसे चुनौती दी गई है और साथ ही पुरस्कार भी है, तो निश्चित रूप से कई कुशल कारीगरों द्वारा बनाए गए अत्यंत मज़बूत ताले द्वार पर लगाए गए होंगे.

परन्तु मात्र 30 मिनट में उसका आत्मविश्वास गायब हो गया. एक घंटे के अंत में, वह पसीने में लथपथ था. दो घंटे के बाद, वह सचमुच दरवाजे के सहारे ढह गया. दरवाज़ा खोला गया. दरवाज़े पर ताला लगाया ही नहीं गया था. जब की हूडिनी मन में यही सोच बैठा कि बहुत से सर्वश्रेष्ठ ताले लगा दिए गए हैं और उसे बहुत ही मजबूती से बंद किया गया है. 

द्वार पर कोई ताला नहीं था. ताला केवल हूडिनी के मन में था. वह किसी भी वास्तविक ताले को खोल सकता था. पर ताला तो उसके मन में था जिसे खोलना था. केवल एक धक्के से ही दरवाज़ा खुल सकता था. 

हूडिनी की तरह, हमारे ताले हमारे अपने दिमाग में हैं और हमें अपनी ही 'जेल' से बाहर नहीं आने देते. हम में से अधिकांश लोग एक "मानसिक जेल" में बंद हैं और बाहर निकलने के लिए, हमें यह महसूस और स्वीकार करने के लिए जरूरत है. सारे मानसिक ताले केवल एक हलके से धक्के से खुल सकते हैं. केवल और केवल प्रयास करने भर की ज़रुरत है.

यह कहानी मैंने कहीं पढ़ी है. इसे ट्रांसलेट कर आपके साथ शेयर कर रहा हूँ.


Saturday, 26 October 2013

जीवन में लक्ष्य का महत्त्व

हमारे जीवन में लक्ष्य निर्धारण (goal setting) बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसी बात को विस्तार से समझाने के लिए यह एक और लेख अत्यावश्यक था. 

लक्ष्य-हीन जीवन की तुलना गायों के एक ऐसे झुंड से की जा सकती है जिसके साथ कोई चरवाहा नहीं है. चरवाहे के साथ गायों का झुंड एक पूर्व निर्धारित दिशा में जाता है, जबकि बिना चरवाहे के यही झुंड चरने के लिए किसी भी दिशा में चला जाएगा, किसी के खेत में भी घुस जाएगा, सडकों पर आ जायेगा और इंसानों के लिए एक बाधा बन जाएगा क्योंकि उनका मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है. जिस प्रकार गायों के झुंड का मार्गदर्शन एक चरवाहा करता है उसी प्रकार हमारे लक्ष्य हमारा मार्गदर्शन करते हैं. 

लक्ष्य हमें अपने प्रयासों को एक निर्धारित दिशा में काम करते हुवे, हमें वह सब कुछ प्राप्त करने में सहायता करते हैं, जो कुछ हम जीवन में प्राप्त करना चाहते हैं. या यूँ कहिये कि लक्ष्य हमारी सफलता की रूपरेखा (blue-print) का कार्य करते है. जिस प्रकार किसी भी परियोजना (project) के लिए एक रूपरेखा का होना अनिवार्य है, ठीक उसी प्रकार हमारे जीवन में लक्ष्यों का होना.

लक्ष्य दो अलग-अलग प्रकार के होते हैंदीर्घकालिक (long-term) लक्ष्य और अल्पकालिक (short-term) लक्ष्य. जब हम अपने अल्पकालिक लक्ष्यों को पूरा कर रहे होते हैं, तो वास्तव में हम धीरे-धीरे अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की और बढ़ रहे होते हैं.

लक्ष्य हमें अपनी योजना के लिए सक्षम बनाता है, सहायता करता है. कोई भी स्टूडेंट योजना-बद्ध तरीके से पढ़ाई करके ही शीर्ष स्थान प्राप्त करने में सक्षम होते हैं. इसी प्रकार व्यापारी, उद्यमी, या अन्य लोग योजना-बद्ध तरीके से कार्य करके ही अपनी मनचाही मंज़िल प्राप्त करते हैं. लक्ष्य निर्धारण, न केवल किसी उपलब्धि की योजना बनाने में मदद करता है, बल्कि हमारी प्रगति की निगरानी और मूल्यांकन करने में भी मदद करता है. युवा लोगों के लिए तो, जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए, यह एक स्प्रिंग-बोर्ड की तरह कार्य करता है. लक्ष्य निर्धारित करो, योजना बनाओ और जम्प-स्टार्ट करो.

लक्ष्य हमें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देते हैं. घर से जब हम ऑफिस जाने के लिए, या स्कूल जाने के लिए निकलते हैं, तो वहां पहुंचना हमारा लक्ष्य है और हम वहां पहुँच जाते हैं. अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं. वहीँ अगर किसी व्यक्ति को घर से निकलते समय यही नहीं पता की उसे जाना कहाँ है, तो वह क्या करेगा? व्यर्थ ही इधर-उधर घूम कर समय और उर्जा नष्ट करेगा. इसी तरह इस जीवन में भी, एक लक्ष्य-हीन व्यक्ति का जीवन तो किसी तरह चलता रहेगा, पर जब कभी वह पीछे मुड़ कर देखेगा तो शायद उसे पछतावा हो कि उसने कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं की. तो देखा आपने की लक्ष्य हमें बताता है कि कौन सा कार्य हमारे लिए ज़रूरी है और कौनसा नहीं. एक स्पष्ट लक्ष्य हमें सही दिशा निर्देश देता है. हम उसी के अनुसार योजना बनाते हैं, और हमारा अवचेतन मन (sub-conscious) हमें उसी योजना के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा देता है. और हम अपनी मंजिल प्राप्त कर लेते हैं. यहाँ एक मजेदार बात यह है कि स्पष्ट लक्ष्य स्वयं ही हमें उसे (लक्ष्य को) प्राप्त करने के रास्ते भी सुझाता है, और इस प्रकार हमें सही दिशा में बढ़ने में सहायता करता है.

लक्ष्य हमारे समय एवं उर्जा (energy) की बचत करता है. हम सबको कुदरत ने यह दोनों ही चीजें एक सीमित मात्रा में दी हैं. हमारे लिए इनका उचित प्रयोग अनिवार्य है. लक्ष्य निर्धारण करके हम अपनी उर्जा को एक सही दिशा में प्रवाहित करते हैं और हमारा समय भी बर्बाद होने से बचता है. बहुत से व्यक्ति किसी मार्किट या मॉल में बेकार घूमते रहते हैं और अपना समय एवं उर्जा दोनों बर्बाद करते हैं. यही नहीं, कभी-कभी कोई बेकार या अनावश्यक वस्तु खरीद कर अपना धन भी बर्बाद करते हैं. वहीँ दूसरी और जब कोई व्यक्ति यह सोच कर बाज़ार जाता है कि उसे क्या खरीदना है, तो वह केवल उन दुकानों पर जाता है जहां वह वस्तु मिलती है. इस प्रकार वह अपने समय एवं उर्जा, दोनों की बचत करता है. यह दोनों ही व्यक्ति बराबर समय एवं उर्जा खर्च करते हैं, पर देखिये दोनों की उत्पादकता (productivity) में कितना अंतर है.

लक्ष्य हमारी सफलता या असफलता को मापने का कार्य करते हैं. बिना लक्ष्य के हम भला कैसे जानेंगे की हम सफल हैं या असफल? सफलता का हर व्यक्ति का अपना पैमाना होता है. वही पैमाना यह निर्धारित करता है कि वह व्यक्ति सफल है या नहीं. मान लीजिये कि राजेश प्रतिमाह 2 लाख रुपये कमाता है. हो सकता है कि कुछ लोगों के विचार से राजेश एक सफल व्यक्ति है. पर वहीँ यदि राजेश ने अपने लिए 10 लाख रुपये प्रतिमाह कमाने का लक्ष्य रखा हुआ है तो राजेश स्वयं को तब तक सफल नहीं मानेगा जब तक वह इस स्तर पर नहीं पहुँच जाता.

कई बार हमारे सामने विचित्र परिस्थितियां आ जाती हैं. एक ही समय में हमारे सामने एक से अधिक सुअवसर (opportunities) आ जाती हैं जबकि हम अपनी प्राथमिकताओं (priorities), अपनी ज़रूरतों, अपनी मजबूरियों या अन्य किसी कारण से उस समय उन सभी सुअवसरों का लाभ नहीं उठा सकते और हमें उनमें से किसी एक को चुनना होता है. ऐसी विरोधाभास (confusion) की परिस्थिति से निकलने में हमारे लक्ष्य ही हमारी मदद करते हैं. अपने लक्ष्यों की सहायता के बल पर हम यह निर्णय ले सकते हैं कि उनमें से हमारे लिए सर्वोत्तम सुअवसर कौन सा है, हमें किस दिशा में जाना है.

लक्ष्य हमें प्रेरित (motivated) रहने में सहायता करते हैं. जब हम लक्ष्य निर्धारित करते हैं, कुछ प्राप्त करते हैं, तो अक्सर हम उत्साहित (exited) हो जाते हैं. यह उत्साह (excitement) हमें आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है. जब हम किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाने का तैयार हो रहे होते हैं, तो अचानक ही हमें वहां के खाने की खुशबु और स्वाद की अनुभूति होने लगती है. यह लक्ष्य निर्धारण से भिन्न नहीं है. जब हम कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो हमें अक्सर वैसी ही अनुभूति होने लगती है जैसी उस लक्ष्य के प्राप्त करने पर होगी. और यही वह जादू है हो हमें प्रेरित (motivated) रखता है. सफलता का हर पायदान (milestone) हमारी प्रेरणा को लगातार बढाता जाता है हमारे लिए हमारी मंजिल पर पहुंचना और भी सुगम हो जाता है. यदि आप सड़क-मार्ग द्वारा दिल्ली से जयपुर जा रहे हैं, तो अक्सर बहरोड़ (midway) पहुँचने पर जब जलपान के लिए रुकते हैं, तो कैसा महसूस होता है? जलपान के साथ साथ यह भी अनुभूति होने लगती है कि अब जयपुर दूर नहीं. और हम से फिर जोश के साथ बाकी के सफ़र के लिए चल पड़ते हैं. इसी प्रकार हमारे लक्ष्य हमें हमारे जीवन में प्रेरित रखते हैं.

जब हम किसी यात्रा पर जाते हैं, तो क्या नक्शों (maps) की सहायता नहीं लेते हैं? क्योंकि हम यह चाहते हैं की हमारी यात्रा सुगम हो. हमें यात्रा में किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो. पर कितने आश्चर्य की बात है कि हममें से कितने ही लोग जीवन रुपी इस महत्वपूर्ण यात्रा के लिए कोई नक्शा (map) प्रयोग नहीं करते. हमारे लक्ष्य ही वह नक्शा है जो हमारी जीवन यात्रा को सुगम बनाएगा और हमें अपनी मंजिल तक पहुँचाने में सहायता करेगा. क्योंकि लक्ष्य ही हमारे जीवन को दिशा देते हैं.

यदि आप उचित लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तो आप जीवन में जहाँ पहुंचना चाहते है, पहुँच जायेंगे. जो कुछ प्राप्त करना चाहते हैं, प्राप्त कर लेंगे और जो बनना चाहते हैं, बन जायेंगे.

अपने सपनों को साकार करने के लिये मेरे आर्टिकल्स पढ़ते रहियेअपनी राय मुझे कमेंट्स के माध्यम से भेजते रहिये. तब तक के लिए शुभ-रात्रि, good-night, शब्बाखैर.  - CA बी. एम्. अग्रवाल

Friday, 25 October 2013

लक्ष्य क्यों, क्या, कैसे निर्धारित करें? - Goal Setting

नमस्कार दोस्तों!

अपने पिछले लेख में मैंने आपसे कहा था, एक सुन्दर सी डायरी खरीद कर उसमे वह सब कुछ लिखें जो आप पाना चाहते हैकब तक पाना चाहते हैं. कैसे पाना है यह सब आपको नहीं लिखना है. इस डायरी में सबसे पहले आपको पहले लक्ष्य (goals) लिखने है. बिल्कुल साफ़ साफ़, स्पष्ट शब्दों में कि आप क्या-क्या प्राप्त करना चाहते हैं? कब तक प्राप्त करना चाहते हैं? निर्धारित कर लीजिये. यदि आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर रखा है, तो सोने पर सुहागा है. परन्तु यदि आपने अब तक अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, तो भी बहुत अधिक चिंता की बात नहीं है. क्योंकि आप अब भी अपने लक्ष्य निर्धारित कर सकते है. वो कहते हैं ना कि "जब जागो तभी सवेरा". 

लक्ष्यहीन होना बिल्कुल वैसे ही जैसे कोई व्यक्ति घर से निकले, बिना यह सोचे कि उसे जाना कहाँ है. जब उस व्यक्ति ने घर से निकलने से पहले यह सोचा ही नहीं कि उसे जाना कहाँ है, तो वह घर से निकल कर क्या करेगा? कहाँ जाएगा? नियति उसे कहाँ ले जायेगी उसे नहीं पता. दूसरी और एक और व्यक्ति घर से निकलते समय पहले से ही सोच कर निकलता है कि उसे ऑफिस जाना है तो वह घर से निकल कर ऑफिस पहुँच जाएगा. जब ऐसी छोटी बातों में लक्ष्य का होना ज़रूरी है, तो फिर हमारी लाइफ में क्यों नहीं? हमारी लाइफ यदि लक्ष्यहीन है तो निश्चित रूप से हमने स्वयं को नियति के भरोसे छोड़ रखा है. तो दोस्तों देखा आपने कि लाइफ में लक्ष्य क्यों आवश्यक है?

लक्ष्य होता क्या है? जवाब बहुत आसान है. लक्ष्य एक ऐसा कार्य है जिसे हम सिद्ध करने (पूरा करने) का इरादा रखते हैं. आपका लक्ष्य क्या हो यह मैं तो क्या कोई भी आपको नहीं बता सकता. आपको अपना लक्ष्य स्वयं ही बनाना है, क्योंकि हर व्यक्ति का लक्ष्य अलग-अलग होता है. एक स्टूडेंट का लक्ष्य अच्छे नम्बरों से एग्जाम पास करना हो सकता है, किसी विशेष डिग्री को प्राप्त करना हो सकता है. किसी व्यापारी का लक्ष्य और अधिक धन कमाना हो सकता है, कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो सकता है. नई कम्पनी खड़ी करना हो सकता है. किसी नौकरी-पेशा व्यक्ति का लक्ष्य प्रमोशन पाना हो सकता है. किसी हाउस-वाइफ का लक्ष्य कोई घरेलु व्यवसाय शुरू करना हो सकता है. वगैरा-वगैरा.

पर यह सब लक्ष्य नहीं हैं. यह सब केवल इच्छाएं हैं. यह इच्छाएं ही लक्ष्य बन सकती हैं
, अगर इनमे कुछ बदलाव किये जाएँ तो. उदाहरण के लिए किसी स्टूडेंट का अच्छे मार्क्स से एग्जाम पास करने की इच्छा उसका लक्ष्य बन सकती है अगर वह यह निर्धारित करे कि उसे इस बार एग्जाम 80% या 90% या 95% मार्क्स से पास करना है. यदि कोई व्यवसायी या बिजनेसमैन ये कहता है की उसे अधिक धन कमाना है और आप उसे 500 रुपये दे कर कहें लीजिये अब आपके पास अधिक धन हो गया. तो क्या यही उसका लक्ष्य था? नहीं ना. पर जब वह व्यवसायी यह कहता है कि उसे हर वर्ष 20 लाख या 50 लाख या एक करोड़ रुपये कमाने हैं, तब उसकी अधिक धन कमाने की इच्छा उसका लक्ष्य बन जाती है. वह कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहता है, पर कब तक? जब तक इस कार्य के लिए वह कोई समय सीमा निर्धारित नहीं करता, तब तक यह केवल उसकी इच्छा है, लक्ष्य नहीं. अर्थात जब तक किसी भी इच्छा को स्पष्ट (specify) नहीं किया जाता, उसे समय-बद्द नहीं किया जाता, वह केवल इच्छा है लक्ष्य नहीं.

दोस्तों अब हमें यह पता लग गया है की लक्ष्य क्या होते हैं? पर क्या इस बात से हमारा काम पूरा हो गया? नहीं. यदि आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर रखा है तब भी आपको समय समय पर उसका मूल्यांकन करते रहना है, जिससे कि उसे प्राप्त करने में आपको आसानी रहे. और यदि आपने अपना लक्ष्य अभी निर्धारित करना है तो आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है, यह हमें जानना है.

आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करने में जिन बातों का विशेष ध्यान रखना है, उनमें सबसे पहले आती है स्पष्टता. आपका लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिये. उसे सुनने या पढने के बाद उसे लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए. अगर कोई स्टूडेंट कहता है कि उसे “अच्छे मार्क्स लाने हैं ” तो ये बात स्पष्ट नहीं है कि वह किस विषय या एग्जाम की बात कर रहा है जिसमे उसे अच्छे मार्क्स लाने हैं . और अच्छे से क्या मतलब हैकिसी के लिए 100 में 60 भी अच्छा हो सकता है तो किसी के लिए 100 में से 80 भी अच्छा नहीं सकता. इसी तरह मानलो आपका लक्ष्य है एक सफल आदमी बनना. पर जब आप यह नहीं बता पायें कि किस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं, तो आप अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट नहीं हैं , और जब लक्ष्य स्पष्ट ही ना हो तो उसके प्राप्त होने का सवाल ही नहीं पैदा होता.

आपका लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जिसे किसी मापा जा सके, परिभाषित किया जा सके. यानि उस लक्ष्य के साथ कोई संख्या कोई माप का पैमाना जुड़ा होना चाहिए. जैसे कि यदि कोई कहता है की उसका लक्ष्य अधिक धन कमाना है तो सवाल उठता है की कितना अधिक कमाना है? क्या उस व्यक्ति को यदि कोई 500 या 1000 रुपये और देदे, तो क्या उसका लक्ष्य पूरा हो जाएगा? नहीं नानिश्चित तौर पर उसका लक्ष्य लाखों-करोड़ों में होगा. मगर कितना? यह निर्धारित करना लक्ष्य निर्धारण में ज़रूरी है. लक्ष्य के साथ जब कोई पैमाना जुड़ जाता है, तो आप अपनी तरक्की को नाप सकते हैं, और ये जान सकते हैं की आपने अपना लक्ष्य सही तरह से प्राप्त किया या नहीं? जब तक आप अपने लक्ष्य को नाप नहीं सकते तब तक आप उसे प्राप्त नहीं कर सकते.

आपका लक्ष्य साध्य (जिसे प्राप्त किया जा सके) होना चाहिए. यदि आप कोई ऐसा लक्ष्य बनाएँगे जो आपको स्वयं ही असाध्य लगे, तो ऐसे लक्ष्य का कोई लाभ नहीं है. क्योंकि जब आप कोई असाध्य लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो आपका अवचेतन मन (sub-conscious mind) आपको तुरन्त कहेगा कि ये तो असंभव है. ऐसे लक्ष्य का कोई अर्थ नहीं है. हमारा अवचेतन मन, हमारे चेतन मन से कहीं अधिक शक्तिशाली होता है. यदि आप चेतन मन से कोई असाध्य लक्ष्य बनायेंगे और अवचेतन मन आपका साथ नहीं देगा ऐसे लक्ष्य के पूरे होने के आसार तो नहीं के बराबर होंगे. मान लीजिये आप यह तय करते हैं, कि इस दिसम्बर तक आपको एक करोड़ रुपये कमाने है, जब कि आप अब तक कुछ हज़ार रुपये मासिक से आगे भी नहीं बढ़ पाए, तो आपका अवचेतन मन इस लक्ष्य को तुरंत नकार देगा. हाँ अगर आप एक दो लाख रुपये दिसम्बर तक कमाने का लक्ष्य रखते हैं तो आपके सफल होने की संभावना कहीं अधिक होगी. दोस्तों यहाँ मैं आपको निराश नहीं करना चाहता. मेरे कहने का अर्थ है कि आप छोटे-छोटे लक्ष्य बनाते चलिए, उन्हें पूरा करते चलिए और आगे बढ़ते रहिये.

इस बात का ध्यान रहे कि आपका लक्ष्य आपके लिए यथार्थवादी (realistic) होना चाहिए. नहीं समझे? साध्य (achievable) और यथार्थवादी (realistic) के बीच एक बहुत हल्का सा अंतर है. आपका realistic लक्ष्य achievable हो सकता हैपर जो लक्ष्य achievable है वो realistic भी हो ऐसा ज़रूरी नहीं है. ओलंपिक्स में स्वर्ण-पदक प्राप्त करना एक achievable लक्ष्य है, पर यदि आपने अब तक प्रक्टिस नहीं की है और ओलंपिक्स में कुछ ही दिन बचे हैं तो ये unrealistic लक्ष्य होगा की आप स्वर्ण-पदक जीत पायें. लक्ष्य हमेशा अपनी क्षमता के हिसाब से बनाएं. एक बात यह भी है कि कोई काम किसी अन्य व्यक्ति के लिए realistic हो सकता है, पर हो सकता है आपके लिए न हो. इसलिए आपको बहुत सावधानी से अपने लक्ष्य निर्धारित करने हैं, क्योंकि इसका सीधा असर आपके विचारों और आपकी सोच और आपके भविष्य पर पड़ने वाला है.

समय-बद्धता (time-bounding) आपके लक्ष्य का एक अभिन्न अंग होना आवश्यक है. जब आप किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोई समय-सीमा निर्धारित कर देते हैं तभी वह लक्ष्य आपके लिए अत्यावश्यक बनता है, और आप उसे प्राप्त करने के लिए सही दिशा में जोश के साथ प्रयत्न करते हैं. मैं यहाँ फिर से ओलंपिक्स का उदाहरण देना चाहूंगा. ओलंपिक्स प्रतियोगिता हर 4 वर्ष बाद होती है. हर खिलाड़ी इसी समय-सीमा को ध्यान में रख कर अभ्यास करता है. मान लीजिये आप ने एक करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है. यह कोई लक्ष्य नहीं है. पर जब आप यह कहते हैं कि इस वर्ष आपको एक करोड़ रुपये कमाने हैं, या हर वर्ष कमाने हैं, तो यह लक्ष्य है.

एक बार फिर जल्दी से समझ लें लक्ष्य निर्धारण में किन-किन बातों का ध्यान रखना है:
- लक्ष्य हमेशा स्पष्ट होने चाहियें.
- लक्ष्य मापने योग्य होने चाहियें.
- लक्ष्य साध्य (achievable) होने चाहियें.
- लक्ष्य यथार्थवादी (realistic) होने चाहियें.
- लक्ष्य हमेशा समय-बद्ध होने चाहिए.

दोस्तों जब आपने अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए तो समझ लीजिये की आपने आधी जंग जीत ली. विश्वास रखिये बाकी आधी भी जीत लेंगे. 


अपने सपनों को साकार करने के लिये मेरे आर्टिकल्स पढ़ते रहियेअपनी राय मुझे कमेंट्स के माध्यम से भेजते रहिये. तब तक के लिए शुभ-रात्रि, good-night, शब्बाखैर.  - CA बी. एम्. अग्रवाल