Wednesday, 30 October 2013

कुत्ते का परीश्रम

एक किसान का पालतू कुत्ता सड़क किनारे बैठ कर आने-जाने वाले वाहनों का इंतजार करता था. जैसे ही कोई वाहन वहां से गुज़रता वह कुत्ता भौंकते हुए दूर तक उसके पीछे-पीछे दौड़ता मानो उस वाहन से आगे निकलना चाहता हो. 

एक दिन एक पड़ोसी किसान ने कहा "क्या आपको नहीं लगता कि आपका कुत्ता कार को पकड़ने के लिए जा रहा है?" 

किसान ने उत्तर दिया "मुझे इस बात की कोई परेशानी नहीं है. मुझे चिंता इस बात की है कि यदि यह एक भी कार नहीं पकड़ पाया तो वह क्या करेगा?" 


दोस्तों! आपको नहीं लगता की उस कुत्ते की तरह व्यवहार करते हुए, कुछ लोग जीवन में व्यर्थ लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना समय एवं उर्जा व्यर्थ नष्ट करते हैं.

No comments: