एक बार कुछ चिडियां आकाश में उड़ रही थीं. तभी एक हवाई जहाज़ वहां से बहुत तेजी से गुजरा. एक चिड़िया बहुत हैरान हो गई. उसने दूसरी चिड़िया से पूछा, "यह क्या चीज है? यह देखने में तो हमारे जैसा ही लग रहा है. परन्तु यह इतनी तेजी से कैसे उड़ रहा है?"
उसके साथ उड़ रही दूसरी चिड़िया ने कहा, "यह एक हवाई जहाज़ है. और यह भी ठीक है कि यह देखने में हमारे जैसा ही लगता है. परन्तु तुमने शायद देखा नहीं, उसकी पूंछ में आग लगी है. जिस दिन तुम्हारी पूँछ में आग लग जायेगी, तुम उससे भी तेज उड़ पाओगी."
दोस्तों! दूसरी चिड़िया की बात शायद आपको मज़ाक लगेगी? परन्तु यह बिलकुल सच है. पूंछ में आग लगना एक मुहावरा है, जिसका अर्थ है ज्वलंत इच्छा (burning desire) का होना. जब तक कोई इच्छा ज्वलंत-इच्छा नहीं बनती तब तक सफलता नहीं मिलती. जिस किसी को भी सफलता की चाहत है, उसे अपनी पूंछ में आग लगानी पड़ेगी, अर्थात अपनी इच्छा को ज्वलंत-इच्छा बनाना पड़ेगा. यह कहानी कम से कम शब्दों में सफलता का मार्ग दिखाती है.
No comments:
Post a Comment