Tuesday, 12 November 2013

अवसर (Opportunity) का चित्र

एक बार एक व्यक्ति एक आर्ट-गैलरी में घूम रहा था. उसने एक अजीब सा चित्र देखा. चित्र किसी मनुष्य का लग रहा था. परन्तु उसका चेहरा बालों से ढका हुआ था और उसके पंख भी थे. उस व्यक्ति ने वहां खड़े चित्रकार से पुछा की वह विचित्र सा दिखने वाला चित्र किसका है

"अवसर का" चित्रकार ने कहा.

"परन्तु इसका चेहरा बालों से ढका हुआ क्यों है?" उस व्यक्ति ने पूछा.

चित्रकार ने उत्तर दिया, "जब अवसर किसी के सामने आता है, तो वह उसे (अवसर को) पहचान नहीं पाता."

"और यह पंख" उस व्यक्ति ने पुछा.

इस पर चित्रकार ने उस व्यक्ति को पुछा, "क्या तुमने अवसर को किसी की प्रतीक्षा करते देखा है? नहीं ना? अरे भाई ये पंख इस बात को दर्शाते हैं कि यदि हमने समय पर इसे नहीं पहचाना, तो यह हमारी प्रतीक्षा नहीं करेगा और तुरंत उड़ जाएगा."

वह व्यक्ति चित्रकार की बात से बहुत प्रभावित हुआ और उसने वह चित्र खरीद लिया. वह चित्र हर पल उसे याद दिलाता रहता कि उसे जीवन में प्रत्येक अवसर को, ना केवल पहचानना है, बल्कि उसका पूरा लाभ भी उठाना है.

दोस्तों! हम सभी अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुनते है, "मुझे कभी अवसर ही नहीं मिला. अवसर मिलता तो मैं भी यह कर सकता था", आदि आदि. यह सब गलत बातें हैं. यह सब अपनी जिम्मेदारी से भागने और अपनी गलती को छुपाने के बहाने मात्र हैं. हर व्यक्ति के जीवन में अनेकों अवसर (opportunities) आते हैं, पर हम लोग या तो अवसर को पहचानते नहीं, या पहचानने मे देर कर देते हैं, या फिर किसी कारण वश अवसर का लाभ उठाने से चूक जाते हैं और अवसर उड़नछू: हो जाता है. हम में से बहुत से लोग तो केवल बड़े अवसरों की प्रतीक्षा करते रहते हैं और जो अवसर उनके सामने आते भी हैं उन्हें वह छोटा मान कर यूंही गंवा देते हैं. ईश्वर समय-समय पर हर व्यक्ति को अवसर देता है. मित्रो! कोई अवसर बड़ा या छोटा नही होता. अवसर मिले तो उसे गंवाना नहीं चाहिए, उसका लाभ उठाना चाहिए.

No comments: