Monday, 25 November 2013

Keep Driving

एक बार एक लड़की अपने पिता के साथ कार से एक पहाड़ी रास्ते पर जा रही थी. वह कार चला रही थी, पिता बराबर वाली सीट पर बैठे थे. कुछ दूर जाने के बाद अचानक आंधी चलने लगी. कुछ देर में बारिश भी आने लगी. लड़की ने देखा एक एक कर, कुछ कारें साइड में रुकने लगी.

उसने अपने पिता से कहा, "क्या करें, तूफ़ान बढ़ता जा रहा है?"

पिता ने कहा, "keep driving - तुम कार चलती रहो."

थोड़ी देर में, बारिश और तेज हो गई. दूर तक देखना मुश्किल होता जा रहा था. कुछ और गाड़ी वाले ड्राईवर अब अपनी अपनी गाड़ियाँ साइड में रोकने लगे थे. लड़की ने फिर अपने पिता से पुछा, "तूफ़ान और बढ़ गया है, रास्ता भी दूर तक साफ़ नहीं दिखाई दे रहा पापा, अब क्या करें?"

पिता ने बहुत शांत भाव से उत्तर दिया, "कार की रफ़्तार थोड़ी धीरे करो और चलती रहो." लड़की धीरे-धीरे कर चलाते हुए आगे बढ़ रही थी. सड़क पर अब कोई कोई गाड़ी चल रही थी, अधिकतर ड्राईवर अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोक चुके थे. लड़की ने हिम्मत रखी और धीरे धीरे कार चलाती रही.

कुछ देर में उसे रास्ता साफ़ दिखाई देने लगा, तूफ़ान अब कम हो रहा था. कुछ ही देर में वे तूफ़ान से बाहर निकल आये थे. अब वो लोग जहाँ पर थे वहां तूफ़ान नहीं था. धुप खिली हुई थी. पिता ने लड़की से कहा अब तुम कार को किनारे पर रोक सकती हो.

लड़की ने पुछा, "लेकिन अब क्यों पापा?"

पिता ने कहा, "तुम कार चलाती रही तो अब तूफ़ान से बाहर हो. जरा बाहर निकल कर नीचे देखो. जो लोग रुक गए थे वो सब, अब भी तूफ़ान में ही हैं."

दोस्तों! यदि आप भी किसी कठिनाई के समय हार मान लेते हैं, तो कठिनाई आपको अधिक परेशान करती है. परन्तु, बिना हिम्मत हारे, बिना हार माने, अगर आप साहस और धैर्य पूर्वक आगे बढ़ते रहते हैं, तो आप कठिनाई की स्थिति से जल्दी बाहर आ सकते हैं.

No comments: